फिरोजाबाद, अगस्त 29 -- सुहागनगरी में खूंखार हो रहे बंदरों ने शुक्रवार को बाइक पर सवार दो छात्रों को अपना शिकार बना लिया। बंदरों के झुण्ड के हमले में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों छात्रों ने बाइक छोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई। यह वाकया शुक्रवार दोपहर लगभग सवा तीन बजे का है। एक बाइक पर सवार दो छात्र शिवम और राजवीर कोचिंग पढ़ने के लिए जा रहे थे। शिशु विहार स्कूल से आगे निकलते ही अचानक एक गली से लगभग दो दर्जन से अधिक बंदरों ने हमला बोल दिया। जब तक वे कुछ समझ पाते उससे पहले ही बंदरों ने एक छात्र के पैर में काटकर लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद काफी देर तक बंदर मोटरसाइकिल को घेरे बैठे रहे। बंदरों के झुण्ड को देखकर कोई भी व्यक्ति आगे बढ़ने

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...