जमशेदपुर, दिसम्बर 28 -- मकर संक्रांति नजदीक आते ही बाजारों में तिलकुट की सोंधी खुशबू फैलने लगी है। पर्व में कुछ ही दिन शेष रहने के कारण तिलकुट की मांग तेजी से बढ़ी है और शहर के विभिन्न इलाकों में इसकी दुकानें सज गई हैं। कारोबारी कारीगरों से तिलकुट तैयार करवा रहे हैं, वहीं कुछ दुकानदार तैयार तिलकुट खरीदकर बिक्री कर रहे हैं। कई कारीगर ऐसे भी हैं, जो खुद तिलकुट बनाकर सीधे ग्राहकों को बेच रहे हैं। साकची, बारीडीह और सीतारामडेरा सहित अन्य इलाकों में गया से बुलाए गए कारीगर तिलकुट तैयार कर रहे हैं। दुकानों पर गुड़, चीनी और खोवा से बने तिलकुट के साथ काले तिल के लड्डू की खास मांग है। कारीगर प्रतिदिन 20 किलो से अधिक तिलकुट तैयार कर रहे हैं। तिल के दाम बढ़ने के कारण तिलकुट की कीमतों में 30 से 40 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। बाजार में सबसे अधिक मांग गय...