भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। त्योहार नजदीक है और शहरी क्षेत्र में छिनतई की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। बदमाशों ने फिर एक युवती को शिकार बनाया। खलीफाबाग स्थित निजी बैंक की महिला कर्मी श्रुति स्नेहा से तिलकामांझी में बदमाशों ने पर्स छीन लिया। गुरुवार की देर शाम 7.50 बजे की घटना है। घटना को लेकर पीड़िता ने तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया है कि काम खत्म करने के बाद वह स्कूटी से अपने अस्थायी आवास पर जा रही थी तभी रिलायंस ट्रेंड्स के पास बाइक सवार बदमाश ने उनसे पर्स छीन लिया और भाग निकला। जिस जगह घटना हुई वहीं सामने एसएसपी का आवास भी है। ऐसी घटना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं। अकेले चालक भी करने लगा छिनतई, अपाचे बाइक पर था सवार महिला बैंक कर्मी ने पुलिस को बताया है कि उनसे छिनतई करने वाला अपाचे बाइ...