गुमला, जनवरी 10 -- गुमला। जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के तिलईडीह गांव निवासी डोमरा खड़िया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की। ग्रामीणों की मदद से शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजन सुचिता कुमारी ने बताया कि डोमरा खड़िया अविवाहित था और अकेला रहता था। आत्महत्या के कारणों के संबंध में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...