गाजीपुर, जून 8 -- दिलदारनगर। हुसैनाबाद दिलदारनगर-देवल मार्ग में स्थित नहर तिराहे पर लगा हाई मास्ट वर्षों से खराब पड़ी है। यह लाइट पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने डेढ़ लाख रुपए से अधिक की लागत से लगवाई थी। अब यह महज शोपीस बनकर रह गई है। इस पर दुकानदारों ने बताया कि लाइट की मरम्मत के लिए कई बार तहसील अधिकारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके है, लेकिन अभी तक लाइट की मरम्मत नहीं हुई है। शाम होते ही तिराहे पर अंधेरा छा जाता है। इससे दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। अंधेरा होने के कारण लोगों के साथ वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर लोगों ने बिजली के विभागीय अधिकारियों से लाइट की मरम्मत कराने की मांग की है। इस सम्बंध में बिजली विभाग के अवर अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि हाई मास्क लाइट पूर्व विधायक निध...