मैनपुरी, जनवरी 8 -- मैनपुरी। अब यातायात नियमों को अनदेखा करने वाले सावधान हो जाएं और नियमों का पालन करना सीख लें। शहर के हर तिराहे चौराहे पर यातायात पुलिस ने फोटो क्लिक कर चालान कर रही है। गुरुवार को पुलिस का यह रवैया देख वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने 510 छोटे बड़े वाहनों का चालान किया। जिन पर 6.50 लाख का जुर्माना लगाया गया। एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर एएसपी यातायात अरुण कुमार सिंह, सीओ यातायात दीपशिखा सिंह, यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह शहर के ईशन नदी तिराहे, करहल चौराहा, भांवत चौराहा सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर पहुंची। सड़क पर वाहन चलाते समय नियमों की अनदेखी कर रहे वाहन चालकों को रोका, चेकिंग की गई। यातायत पुलिस का निशाना ज्यादातर बिना हेलमेट, तीन सवारी बाइक चालकों पर रहा। पुलिस ने जैसे ही उन्हें देखा, फोटो क्लिक क...