उन्नाव, नवम्बर 2 -- उन्नाव। 1.77 करोड़ रुपए से होने वाले तीन प्रमुख कार्यो की रफ्तार बेहद धीमी है। फ़वारा शिफ़्टिंग के डेढ़ दो महीने बाद भी इसे सुंदर बनाने पर कोई काम अब तक नहीं हो पाया। हालात ऐसे है, की जहां यूएसडीए व नगर परिषद ने इंटरलॉकिंग कराई वह या तो उखड़ गई या फिर अतिक्रमण की गिरफ्त में दब कर नए बने फुटपाथ बदहाल होते चले गए। हालांकि प्रगति क्यों धीमी है, इसका भी जवाब जिम्मेदारों के पास नहीं है। वह कार्यदाई संस्था पर जिम्मेदारी डालकर टालमटोल करते है। शहर को सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के लिए पूर्व में तय की गई कार्ययोजना पर उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण ने जून महीने में काम शुरू कराया था। कार्ययोजना के अनुसार गांधी नगर तिराहा को 200 मीटर चौड़ा किया जाना था। पोल व संकेतक स्ट्रेचर को हटाने के बाद बीच में बने फव्वारे की भी शिफ़्टिंग की जान...