हाजीपुर, दिसम्बर 31 -- हाजीपुर। निज संवाददाता बिहार विधान परिषद् के तिरहुत स्नातक-शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची का अंतिम मंगलवार को विधिवत् सभी विनिर्दिष्ट स्थलों पर कर दिया गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने यह जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के प्राप्त दावाआपत्ति के निष्पादन के पश्चात वैशाली जिला अन्तर्गत निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन के उपरांत तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल-32299 निर्वाचक हैं। वहीं तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कुल-2922 निर्वाचक है। ज्ञात हो कि बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातकशिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नये सिरे से (दे-नोवो) निर्वाचक सूची की तैयारी के क्रम में 25.11. 2025 (मंगलवार) को प्रारूप प्रकाशन किया गया था। प्रकाश...