मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- कुढ़नी/मड़वन, हिन्दुस्तान टीम। कुढ़नी एवं मड़वन प्रखंड की सीमा पर खरौना डीह गांव में तिरहुत नहर का तटबंध मंगलवार दोपहर 12:20 बजे करीब 30 फीट में टूट गया। तटबंध पूरब दिशा में पकड़ी पकोही की तरफ फाटक संख्या 704 के पास टूटा। इसके बाद आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई। पानी तेजी से कुढ़नी प्रखंड के खरौना, तारसन, सुमेरा, मड़वन प्रखंड के पकड़ी पकोही एवं मुशहरी प्रखंड के मादापुर एवं धर्मपुर समेत कई गांवों में फैलने लगा। लगातार खुले फाटक के कारण पानी का बहाव तेज होते गया। इस कारण इलाके के घरों व स्कूलों में पानी घुस गया। सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल डूबकर बर्बाद हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...