बेगुसराय, दिसम्बर 23 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर-14) खेल प्रतियोगिता 2025-26 के तहत मंगलवार को गांधी स्टेडियम में खेले गये सेमीफाइनल मैच में तिरहुत ने पूर्णिया को एवं सारण ने दरभंगा को हराया। पहला सेमीफाइनल मैच पूर्णिया और तिरहुत प्रमंडल के बीच खेला गया। पूर्णिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पूर्णिया प्रमंडल की टीम 12 ओवर में 49 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। पूर्णिया की ओर से दिव्यांशु रॉय ने सर्वाधिक 28 गेंदों में 5 चौके की मदद से 28 रन बनाये। वहीं बाकी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए। गेंदबाजी में तिरहुत का शानदार प्रदर्शन रहा। तिरहुत की ओर से बिलाल साह ने 3 ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट व अंकित यादव ने 1 ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट लिये। जवाब में तिरहुत की टीम 6.3 ...