एटा, जनवरी 25 -- एटा, 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिला पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में सराबोर हो चुका है। शहर के प्रमुख स्मारकों, चौराहों और सरकारी भवनों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच परेड और ध्वजारोहण की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रविवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कलक्ट्रेट परिसर, विकास भवन और नगर पालिका कार्यालय को तिरंगी लाइटों से जगमग हो गए। इसके अलावा मुख्य बाजार स्थित घंटाघर को तिरंगा लाइटों से जगमग किया गया। प्रमुख तिराहों, चौराहों और पार्कों में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर वीर सपूतों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई कर उन्हें माल्यार्पण के लिए तैयार किया गया। जिससे पूरा शहर देश भक्ति के माहौल में डूबा नजर आया। शहर के मुख्य बाजारों एवं खादी ग्रामोद्योग की...