रुडकी, जनवरी 27 -- शहर से लेकर देहात तक सोमवार को गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी और शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। बीटीगंज के सुभाषगंज में सार्वजनिक कार्यक्रम में मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने तिरंगा फहराया। इसके अलावा आईआईटी में भी ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में शहर विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेठ, नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी, शोभाराम प्रजापति, श्यामवीर सैनी, सुशील कुमार त्यागी, चैरब जैन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...