लखनऊ, अगस्त 15 -- तिरंगा रैली से पहले हादसा: बुजुर्ग नाले में गिरा, अभियंत्रण विभाग पर उठे सवाल गोमतीनगर के हैनीमैन चौराहे पर खुला नाला, ज़ोन-4 का घटिया पत्थर का काम बेनकाब लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजधानी में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तिरंगा रैली कार्यक्रम से ठीक पहले गोमतीनगर के हैनीमैन चौराहे पर बड़ा हादसा टल गया। विधायक ओपी श्रीवास्तव के कार्यक्रम स्थल के पास, नाले पर लगाए गए खराब पत्थरों के कारण एक बुजुर्ग कार्यकर्ता फिसलकर सीधे नाले में जा गिरा। गनीमत रही कि उनकी जान बच गई, लेकिन घटना ने नगर निगम के ज़ोन-4 अभियंत्रण विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। --- कैसे हुआ हादसा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुजुर्ग कार्यकर्ता रैली में शामिल होने के लिए मंच की ओर बढ़ रहे थे। जैसे ही उन्होंने नाले के ऊपर लगे पत्थर पर प...