लखनऊ, जनवरी 24 -- लखनऊ , कार्यालय संवाददाता दारुल उलूम निजामिया फरंगी महल में तीन दिवसीय गणतंत्र दिवस समारोह का आगाज हुआ। जिसके अन्तर्गत दारुल उलूम व शाहीन एकेडमी के छात्र व छात्राओं के बीच तिरंगा पेंटिंग प्रतियोगिता हुई। दारुल उलूम के नाजिम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले ऐसे आयोजन हमारी नई पीढ़ी के लिए अत्यंत शिक्षाप्रद हैं। कम समय में वे इनके महत्व, आवश्यकता और उपयोगिता से परिचित हो जाते हैं। मौलाना ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है, जो हर भारतीय की शान है। तिरंगा पेंटिंग प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप से मुहम्मद साहिल को प्रथम, मुहम्मद इस्लाम को द्वितीय और मुहम्मद इब्राहीम को तृतीय स्थान मिला। सीनियर ग्रुप में मुहम्मद हारून शादाब को प्रथम, मुहम्मद हमजा अकरम को द्वितीय और ...