बिजनौर, अगस्त 15 -- कृष्णा ग्रुप ऑफ कॉलेजेस द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर बिजनौर शहर में तिरंगा पैदल यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा पैदल यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति का जश्न मनाते हुए घर-घर तिरंगा अभियान के तहत सभी को जागरूक व प्रोत्साहित करना एवं हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना जगाना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। शुभारंभ प्रशासनिक अधिकारी कुनाल रस्तौगी, सयुंक्त मजिस्ट्रेट स्मृति मिश्रा, सहायक पुलिस अधीक्षक, गौतम राय, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार और कॉलेज के संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, चेयरमैन मनोज कुमार, निदेशक पवन कुमार व समस्त प्राचार्यों ने संयुक्त रूप से किया। चेयरमैन मनोज कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर विद्यार्थियों को संदेश दिया कि यह तिरंगा यात्रा देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाती है। बताया कि...