मुरादाबाद, दिसम्बर 14 -- मुरादाबाद। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से सोमवार को अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। संगठन के अध्यक्ष यादराम सिंह ने बताया कि उनकी तीन प्रमुख मांगों में वित्त विधेयक 2025 में पेंशनरों में तिथि के आधार पर विभेद पैदा करने वाले अंश को हटाने, केंद्रीय वेतन आयोग के गठन के बारे में नोटिफिकेशन टर्म ऑफ रिफरेंस में पेंशन पुनरीक्षण एवं अन्य पेंशनरी लाभों को शामिल करने, पेंशन को गैर अंशदायी और गैर वित्त पोषित बताने वाले क्लाज संख्या एफ-3 को हटाने के मामले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि, सोमवार को संगठन के पदाधिकारी अंबेडकरपार्क सिविल लाइंस में एकत्रित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...