अमरोहा, नवम्बर 7 -- अमरोहा। कार्तिक पूर्णिमा पर तिगरी धाम पर आयोजित गंगा मेले से रोडवेज के राजस्व में उछाल आया है। रीजन की 170 से अधिक बसें मेले में संचालित हुई थीं। दो दिन बसें यात्रियों से फुल रहीं। रोडवेज अफसरों का दावा है कि गत वर्ष की तुलना में इस बार अधिक श्रद्धालुओं ने रोडवेज बसों से तिगरी धाम का सफर किया, राजस्व में वृद्धि हुई है। पांच नवंबर को मुख्य स्नान के दिन रीजन की 170 व डिपो की 60 से अधिक बसें मेले में संचालित की गईं। एआरएम केसी गौड़ ने बताया कि इस बार काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने रीजन की बसों से सफर किया है। अधिकांश बसें श्रद्धालुओं से फुल रहीं। रोडवेज के राजस्व में उछाल आया है। गत वर्ष की तुलना में इस बार अधिक श्रद्धालु बसों के जरिए गंगा स्नान मेले में पहुंचे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...