बांदा, अगस्त 27 -- बांदा। तिंदवारी थानाक्षेत्र के धौसड़ गांव में मंगलवार रात पती ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पीएम को भेजा। हत्यारोपित पति पुलिस हिरासत में है। गांव निवासी रामाशीष वर्मा ने मंगलवार की रात 38 वर्षीय पत्नी मंजू वर्मा की सोते समय कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतका के जेठ मनोज वर्मा ने बताया कि भतीजी निहारिका के चिल्लाने पर घटना की जानकारी मिली। घर के अंदर देखा तो मंजू की गर्दन कटी हुई थी। बताया कि मंजू शाम को खेत से आई थी। जानवरों को चारा खिलाया और खाना खाने के बाद सो गई । घटना के बारे में कारण नहीं बता सका। सीओ राजबीर सिंह गौर ने बताया कि थाना तिंदवारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम धौंसड़ में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। हत्यारोपित पति को अलाकतल के साथ पकड़ लि...