अल्मोड़ा, अगस्त 26 -- रानीखेत। ताड़ीखेत स्थित जनमिलन केंद्र में रामलीला कि तालीम शुरू हो गई हैं। रामलीला कमेटी की बैठक में तैयारियों पर चर्चा हुई। समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रौतेला ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में तय हुआ कि रामलीला का उद्घाटन 22 सितंबर को होगा। सभी से आयोजन को सफल बनाने कि अपील की गई। बैठक में गोपाल सिंह अधिकारी, ध्यान सिंह नेगी, हिमांशु फर्त्याल, उमाशंकर रावत, मनोज रावत, डीके रौतेला आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...