सहारनपुर, अगस्त 28 -- 25वीं जिला अंतरविद्यालय नृत्य प्रतियोगिता ताल से ताल मिला 2025 का मेगा फिनाले सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सोलो वर्ग में अलग अलग ग्रुप में अथर्व तोमर, अर्माया और राशी राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्रुप डांस श्रेणी में ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल एवं न्यू जनरेशन ग्रुप को संयुक्त रूप से प्रथम विजेता घोषित किया गया। आईएमए सभापार में आयोजित प्रतियेगिता का शुभारम्भ पूर्व मन्त्री संजय गर्ग व मुख्य अतिथि महेंद्र तनेजा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उसके बाद नृत्य प्रस्तुतियों का धमाल शुरु हुआ। सोलो वर्ग के ग्रुप ए में अथर्व ने प्रथम, मेहर ने द्वितीय और अनन्या ने तृतीय स्थान हासिल किया। ग्रुप बी में अर्माया ने प्रथम, नव्या बत्रा ने द्वितीय और स्वर्णा तायल ने तृतीय स्थान हासिल किया। ग्र...