सिद्धार्थ, अक्टूबर 2 -- बयारा, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के बयारा गांव के सुतिहवा ताल में मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन हर साल किया जाता है। बुधवार को स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार को देखकर ग्रामीण जुट गए। उन्होंने सिंघाड़ा बुवाई से तालाब में फैली गंदगी को लेकर रोष जताते हुए शिकायती पत्र देकर साफ-सफाई की मांग की। इस पर एसडीएम ने ग्राम प्रधान व सचिव को शीघ्र साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। बयारा गांव के शिकायतकर्ता उमेश सोनी, राम उजागिर, डिंपू पाण्डेय, अखिलेश अग्रहरि, अजय कुमार, विजय गुप्त, रवि सिंह आदि ने बुधवार को एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव स्थित सुतिहवा ताल में हर साल मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। ऐसे में मना करने के बाद भी मौजूदा ग्राम प्रधान की ओर से बिना अनुमति त...