मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- चरथावल। कस्बे के एक बैंकेट हॉल में टीम एजुकेशन इंडिया द्वारा तालीमी बेदारी मुहिम के तहत मुफ़्ती,कारी, हाफिज ए कुरआन का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।सम्मान समारोह में पहुंचे चरथावल चैयरमैन सहित अतिथियों का सम्मान किया गया। चरथावल कस्बे के एक निजी बैंकेट कॉल में टीम एजुकेशन इंडिया के ज़ेरे एहतमाम में इदरीसी बिरादरी के मुफ़्ती,कारी,हाफिज़ ए कुरआन का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे इदरीसी बिरादरी के मुफ़्ती कारी हाफ़िज़ ए कुरआन को शॉल ओढ़ाकर शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोहम्मद नवाब ने कहा कि हमारी टीम एजुकेशन इंडिया जो हमारी बिरादरी के गरीब बच्चे पैसों के अभाव का कारण शिक्षा ग्रहण नही कर पा रहे है उनकी पढ़ाई का पूरा ख़र्चा हमारी टीम उठाती है। इस अवसर पर मुख्य अथिति के तौर पर चरथावल चैयरमैन मास्ट...