संवाददाता, अक्टूबर 11 -- अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के विदेश मंत्री मौलाना अमीर खान मुत्तकी शनिवार को दारुल उलूम पहुंचेंगे। इस दौरान वह उलेमा से मुलाकात कर तलबा को संबोधित करेंगे। दारुल उलूम प्रशासन ने 15 वरिष्ठ उलेमा की सूची जारी की है जो अफगानी प्रतिनिधिमंडल की अगवानी करेगा। वर्ष 2021 से अफगानिस्तान में सत्तानशीन तालीबान सरकार के विदेश मंत्री मौलाना अमीर मुत्तकी गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी। इस दौरान शिक्षा और स्वास्थ्य सहित वीजा विस्तार पर चर्चा की गई। जिससे उम्मीद जताई जा रही है अफगानिस्तान से भारत पढ़ने वाले छात्रों को दारुल उलूम में इस्लामिक शिक्षा सहित दूसरे क्षेत्रों में शिक्षा के द्वार भी खुलने की संभावना जताई जा रही है। यह भी पढ़ें- जाकर US या नाटो से पूछ ल...