नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि तालिबान नेतृत्व वाली अफगान सेना ने पाकिस्तान की कई चौकियों पर कब्जा कर लिया है जो डूरंड लाइन के पास कुनर और हेलमंद प्रांतों में स्थित हैं। अफगान टीवी चैनल TOLOnews के सूत्रों के मुताबिक, इन झड़पों में कम से कम पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं और दो घायल हुए हैं। भारी गोलाबारी बह्रमचा जिले के शकीज, बीबी जानी और सालेहान इलाकों में जारी है। यह लड़ाई पक्तिया प्रांत के आरयूब जाजी जिले तक फैल चुकी है। अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि कई पोस्ट पर कब्जा कर लिया गया है। अफगान रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "तालिबान बलों ने कुनर और हेलमंद प्रांतों में डूरंड लाइन के पार स्थित पाकिस्तानी सेना की ...