नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- दिल्ली लाल किला बम धमाके की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यूपी, मुंबई, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में अलर्ट है। बम धमाके की जांच अब NIA के हवाले कर दी गई है। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने बड़ा हमला बोला है। मोदी सरकार पर अटैक करते हुए दिल्ली के आप संयोजक सौरभ ने कहा कि सरकार के पास तालिबान को देने के लिए एंबुलेंस है पर मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। सौरभ भारद्वाज आज बाकी आप नेताओं के साथ दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे थे,जहां उन्होंने बम धमाके से घायल लोगों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातीचत में कहा कि जब कोई घटना में किसी की जान चली जाती है तो सरकार केवल सोशल मीडिया पर संवेदना जता देती है, पीड़ितों के लिए कोई इंतजाम नहीं करती है। कल ब्लास्ट के बाद LNJP में भी यही ह...