नई दिल्ली, जून 25 -- साल 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने वाले पाकिस्तानी अधिकारी की मौत हो गई है। खबर है कि पाकिस्तान तालिबान के एक हमले में मेजर मोइज अब्बास शाह की मौत हुई है। पाकिस्तान की सेना ने बताया है कि इस हमले में एक और जवान की मौत हुई है। खास बात है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद एक बार फिर दोनों मुल्कों के रिश्ते तल्ख बने हुए हैं। विंग कमांडर रहे वर्धमान को पकड़ने के बाद मेजर शाह चर्चा में आ गए थे। TTP यानी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के हमले में मेजर शाह की मौत हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन ने बयान जारी किया, '24 जून 2025 को सुरक्षाबलों ने दक्षिण वजीरिस्तान जिले के सरौघा इलाके में सुरक्षा बलों ने एक ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन में मेजर मोइज अब्बास शाह और ल...