अलीगढ़, सितम्बर 7 -- अलीगढ़। उत्तर प्रदेश ब्रज औद्योगिक व्यापार प्रतिनिधि मंडल की रविवार को मानसरोवर कैंप कार्यालय पर बैठक हुई, जिसमें ताला हार्डवेयर की समस्याओं पर चर्चा की गई। प्रांतीय अध्यक्ष सौरभ सिक्स संस नवे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लगाए गए ट्रैरिफ से निर्यात पर व्यापक असर पड़ रहा है। ताला-हार्डवेयर, बिजली फिटिंग्स गुड्स, पीतल मूर्ति व घर की सजावट के सामान के निर्माताओं के समक्ष परेशानी आ रही है। नौ सितंबर को रामघाट रोड स्थित होटल आभा रीजेंसी में रात आठ बजे व्यापार मंडल बोर्ड की बैठक बुलाई जाएगी। इसमें व्यापारियों की स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को अमंत्रित किया जाएगा। केंद्र व प्रदेश सरकार निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना लागू करे। अक्टूबर माह में परिवार मिलन व डांडिया का भव्य आयोजन होग...