समस्तीपुर, जनवरी 14 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलहारा गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने संजीत दास के घर के एक कमरे का ताला तोड़कर नगद सहित हजारों के सोने चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। इस मामले को लेकर फुलहरा गांव निवासी संजीत दास की पत्नी सोनी देवी ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि चोरों ने घर के कमरे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर बक्सा का ताला तोड़कर नगद 20 हजार और हजारों के सोने चांदी का जेवर चोरी कर लिया। वहीं घटना के उपरांत घर में सामान भी बिखरा पड़ा हुआ था। घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सोए हुए थे। सुबह उठने पर उन्हें चोरी की जानकारी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल में जुट गयी है। इंस्पेक्टर व थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार राउत ने बताया कि पीड़ित परिजन के द...