कौशाम्बी, अक्टूबर 5 -- चरवा थाने के काजू गांव की सीमा देवी ने बताया कि उसका पति सनोज कुमार परदेस में रहकर नौकरी करता है। वह बच्चों के साथ घर पर रहती है। 29 सितम्बर को वह घर में ताला बंदकर बच्चों के साथ अपनी बहन के घर चली गई थी। इसी दौरान उसके देवर ने ताला तोड़कर संदूक में रखा पांच हजार रुपये और खाने-पीने का सामान सहित हजारों रुपये का सामान पार कर दिया। शनिवार की शाम घर लौटने पर टूटा ताला और घर का बिखरा सामान देख कर उसके होश उड़ गए। पड़ोसियों से पूछताछ करने पर पता चला कि उसके देवर ने ताला तोड़कर सामान चुराया है। आरोप है कि इसके पहले भी कई बार वह घर में चोरी कर चुका है। महिला ने थाने जाकर देवर के खिलाफ घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...