बलिया, सितम्बर 6 -- बांसडीहरोड। बलिया शहर से सटे महावीर कालोनी निवासी हरिवंश सिंह के मकान का ताला तोड़कर चोर कीमती सामान समेट ले गये हैं। उनकी तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। हरिवंश ने पुलिस को बताया है कि कुछ दिनों से किसी काम से बाहर गया हुआ था। इसी बीच पहुंचे चोर अंदर दाखिल हो गये तथा कमरों में मौजूद सोने-चांदी के गहने, कीमती कपड़े आदि सामान लेकर फरार हो गये। वापस लौटने पर इसकी जानकारी होने पर पुलिस को अवगत कराया गया। एसओ वंशबहादुर सिंह का कहना है कि घटना की तहकीकात की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...