सहारनपुर, जनवरी 9 -- घेर के ताले तोड़कर जबरन कब्जा करने का घिनोना प्रयास करने और घर में घुसकर मारपीट करनेए कुटरचित बैनामा करनेए हवा में लाठियां व हथियार घुमाकर जान से मारने की धमकी देकर आतंकित करने सहित बीएनएस की दर्जन भर धाराओं में चार सगे भाईयों सहित 6 नामजद सहित सात अन्य अज्ञात के खिलाफ़ लगभग एक पखवाडे के बाद रिपोर्ट दर्ज हुई है। मौहल्ला कुरैशियान निवासी मौहम्मद तारिक पुत्र मौ अरशद की तहरीर पर एसएसपी के आदेश पर कोतवाली गंगोह में दर्ज मुकदमें में थाना गंगोह के शाहविलायत निवासी चार सगे भाईयों महसूबए तहसीनए साजिद व यासीन पुत्रगण अब्बल हसनए अमजद व असजद पुत्रगण खाकी निवासी गांव खानपुर गुर्जर व कई अन्य अज्ञात के खिलाफ़ मुकदमा कायम किया है। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार के अनुसार मुकदमा कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। शीघ्र ही दोषी पुलिस की पकड...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.