सीतामढ़ी, अक्टूबर 4 -- बथनाहा। प्रखंड क्षेत्र के एनएच-22 स्थित भगवानपुर चौक पर अवस्थित एक जेनरल स्टोर में बीते गुरुवार को मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों ने 10 हजार नकदी सहित लगभग हजारों रुपए के सामान की चोरी कर ली। मझौलिया गांव निवासी पीड़ित सुधीर मिश्रा ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर कराई है। बताया गया है कि दूकान से लगभग 8 कदम की दूरी पर पुलिस प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। छानबीन करने पर संलिप्त चोर गिरफ्तार हो सकते हैं। जिससे चोरों की पहचान की जा सकती है। चोरी की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की। स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि भगवानपुर चौक पर हुई चोरी की घटना का सीसीटीवी खंगाल कर जल्दी ही उद्भेदन कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...