गौरीगंज, सितम्बर 29 -- गौरीगंज। संवाददाता बीते रविवार की रात कोतवाली क्षेत्र के भटगवां में स्थित तालाब में एक युवक का शव उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान जामो थाना क्षेत्र के पूरे गणेश चौबे मजरे नदियावां निवासी 25 वर्षीय विजय पुत्र रामलाल के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार विजय बीते रविवार की शाम बाइक से अपनी बहन के घर शंकरगढ़ जा रहा था। रास्ते में हारीमऊ के पास उसकी बाइक पंचर हो गई तो बाइक को अपनी चचेरी बहन के घर पर रखकर वह किसी के साथ निकला था। देर रात भटगवां के ग्रामीणों ने तालाब में एक युवक का शव देखकर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पहचान के लिए मोर्चरी में सुरक्षित कराया। सोमवार...