प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 8 -- सैफाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी थाना क्षेत्र के भुसहर गांव निवासी 26 वर्षीय युवक की तालाब में नहाते समय पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना परिजनों को करीब दो घंटे बाद मिली। तब उन्होंने तालाब में खोजबीन शुरू की। शाम करीब पांच बजे शव को पानी से निकाला जा सका। क्षेत्र के भुसहर गांव निवासी 26 साल का सोनू पुत्र भुल्लर बनवासी घर से एक किलोमीटर दूर स्थित मुजाही बाजार गांव के मंदिर के निकट के तालाब पर नहाने आया था। जब वह नहाने के लिए तालाब में दोपहर करीब एक बजे उतरा तो उसी दौरान वह पानी में डूबने लगा। मौके पर कुछ लोगों ने उसे देखा परिजनों को सूचना दी। घर के लोग भी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से उसके शव को तालाब से निकाला जा सका। घटना की सूचना उसकी पत्नी मालती को ...