ग्वालियर, अगस्त 10 -- मध्य प्रदेश में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक तालाब में पति-पत्नी की तैरती लाशें मिलने से हड़कंप मच गया। पति कुछ दिनों से अपने ससुराल में रह रहा था। एक दिन पहले से दोनों कहीं नजर नहीं आ रहे थे। अचानक दोनों की लाशें मिलने से परिजन सन्न रह गए। ग्वालियर के डबरा के सुखपाठ गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब राहगीरों ने गांव के पास बने तालाब में दो लाशों को तैरता देखा। इसकी सूचना पिछोर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों लाशों को तालाब से बाहर निकलवाया और स्थानीय लोगों से उनकी पहचान कराई। पहचान के बाद दोनों शव पति-पत्नी के निकले। पति मलखान आदिवासी ग्राम जरासी का रहने वाला था। वह अपनी पत्नी गुड्डी आदिवासी के साथ कुछ दिनों से ससुराल में रह रहा था। परिजनों के मुताबिक एक दिन पहले से दोनों पति पत्नी कहीं...