प्रयागराज, जनवरी 15 -- केशवपुर कुशुवा, पूरामुफ्ती में तालाब में डूबकर चार बच्चों की मौत के मामले में कांग्रेस के गंगापार जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मिला। कांग्रेस नेताओं ने परिजनों को सांत्वना देते हुए उनसे पूरी घटना की जानकारी ली और परगना मजिस्ट्रेट, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी पूरामुफ्ती से वार्ता कर अविलंब आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। अशफाक अहमद ने कहा कि परिजनों का स्पष्ट मानना है कि बच्चों की मौत तालाब में डूबने से नहीं, बल्कि उनकी हत्या की गई है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी टेलीफोन पर पीड़ित परिवार से बात कर न्याय का भरोसा दिलाया और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की...