चतरा, सितम्बर 8 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि । प्रखंड के शिकारपुर गांव के एक युवक की मौत तालाब में डूबने से हो गयी। युवक की पहचान प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत योगियारा पंचायत के शिकारपुर गांव निवासी बनु गंझू के 35 वर्षीय पुत्र मुखलाल गंझू के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर प्रतापपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गांव वालों के सहयोग से तालाब से शव को बाहर निकाला गया एवं अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया है। पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता बसंत पासवान ने बताया कि मुखलाल गंझू शनिवार से गुम था। कल भी परिजनों के साथ-साथ गांव वाले काफी खोजबीन किये थे, परंतु कहीं पता नहीं चला। रविवार को सुबह से ही परिजन और ग्रामीणों के द्वारा खोजबीन करने पर देखा गया कि जबड़ा तालाब में एक शव पानी में...