पीलीभीत, सितम्बर 6 -- थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव जनकपुरी में शुक्रवार दोपहर गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे स्थित एक तालाब में नहाने के लिए गया 11 वर्षीय अनुज पुत्र चंद्र प्रकाश तालाब में डूब गया। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया था। अनुज अपने बड़े भाई विशाल और अन्य बच्चों के साथ तालाब में नहाने गया था। अनुज के डूबने के दौरान उसके भाई विशाल ने अनुज को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका। इसके बाद बच्चों ने शोर मचाकर परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके बाद परिजन और तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर न्यूरिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों और स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को बाहर निकाला। इसके बाद उसको जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। अनुज की मौत की खबर से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।...