भभुआ, दिसम्बर 27 -- घर से सुबह में शौच करने के लिए गांव से पश्चिम की ओर गया था युवक की मौत की सूचना के बाद रोते-रोते बेहोश हो जा रही है पत्नी (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव से एक किमी. दूर पश्चिम तालाब में डूबने से शनिवार को एक युवक की मौत हो गई। मृतक 45 वर्षीय राजेंद्र बिंद शाहपुर गांव निवासी श्रीकिसुन बिंद का पुत्र था। घटना की सूचना पर पहुंचे भगवानपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद सदर अस्पताल भिजवा दिया, जहां में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि राजेंद्र शनिवार की सुबह शौच करने के लिए गया था। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। उन्होंने बताया कि जब तालाब के पास पहुंचे तो वह उसमें दिखा। ग्रामीणों ने तालाब से उसे निकाला और आन...