गोड्डा, सितम्बर 3 -- पोडै़याहाट। थाना क्षेत्र के सकरी फुलवार गांव निवासी 24 वर्षीय मंजू देवी की मौत तालाब में डूबने से हो गई। घटना तकरीबन सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक एवं उनके पति मनोज ठाकुर कपड़ा धोने एवं नहाने के लिए साथ में गए थे। इसके बाद महिला ने कपड़ा साफ कर पति को दिया और घर भेज दिया। इस बीच महिला तालाब में डूब गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। तालाब में तैरता शव को देखने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई और तैरता हुआ शव को पानी से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उपस्थित डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसआई मनोज निराला चौकीदार लखेनदर मंडल पुलिस बल के साथ मृतक के गांव पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार कर कब्जे में लेकर पोस...