जामताड़ा, सितम्बर 23 -- नारायणपुर। प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के मुर्गाडीह गांव में तालाब में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत रविवार को हो गई। मृतक की पहचान मुर्गाडीह निवासी सागर मुर्मू 65 वर्ष) के रूप में की गई। मृतक के पुत्र शिवलाल मुर्मू ने बताया कि मेरे पिता रविवार को अपनी बहन के घर धावाटांड़ गांव गए थे। जहां से वह शाम को अपने घर के लिए निकले, लेकिन वह अपने घर नहीं पहुंचे। काफी खोजबीन के बाद मुर्गाडीह गांव स्थित बड़ा तालाब के पास मेरे पिताजी के पहने कपड़े मिले। इस दौरान तालाब में खोजने पर उनका शव बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत तालाब में नहाने के क्रम में डूब जाने से हुई है। घटना की सूचना पाकर नारायणपुर पुलिस सब इंस्पेक्टर साकेत प्रताप देव ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हि...