आदित्यपुर, अगस्त 29 -- गम्हरिया। सरायकेला थाना क्षेत्र के चामारू के गुढ़ा निवासी विजय महतो (35) नामक युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गयी। युवक गुरुवार दोपहर बतख देखने तालाब गया था। वहां देखा कि उसका बतख पानी के अंदर चला गया है, जिसे बाहर निकालने के लिए वह भी बीच तालाब में चला गया और डूब गया। सूचना पाकर समाजसेवी चौधरी महतो व अन्य ग्रामीण तालाब पहुंचे। करीब चार घंटे बाद उसके शव को निकाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। मृतक की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व हुई थी। उसका एक चार वर्ष का पुत्र है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...