सीतापुर, जनवरी 13 -- सिधौली, संवाददाता। नगर के कई मोहल्लों के बीच स्थित जल विहार तालाब जिम्मेदारों की संवेदनहीनता का शिकार बन गया है। यहां पर कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण फैलाया गया है, तो कुछ लोगों ने तालाब को कूड़े का डंपिंग यार्ड बना लिया है। जिससे यहां के वाशिंदों का बुरा हाल हो गया है। तालाब में डंप हो रहे कूडे से आने वाली बदबू स्थानीय निवासियों की समस्या का प्रमुख कारण बन गई। इसके साथ ही गंदगी से संक्रामक रोगों का खतरा भी बना हुआ है। कस्बे के मोहल्ला विवेकानगर, बाजार, तुलसीनगर और सिद्धेश्वर नगर के निवासी इस समय बदबू व गंदगी के बीच रहने को मजबूर हो गए हैं। इन मोहल्लों के बीच जल विहार तालाब स्थित है। यहां पर कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा कुछ स्थानों पर अतिक्रमण किया गया है। जिससे राहगीरों का यहां से गुजरना दूभर हो गया है। इसके साथ ही नग...