औरैया, जनवरी 19 -- कुदरकोट, संवाददाता। कुदरकोट थाना क्षेत्र में सोमवार शाम घर के पास खेल रहा तीन वर्षीय बच्चा तालाब में गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तलाश कर उसे बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 3 वर्षीय शिवांश पुत्र दीपक दूबे घर के पास खेल रहा था। बच्चे के बाबा बीरेंद्र कुमार होमगार्ड में तैनात हैं। शाम करीब 7 बजे घरवालों ने अचानक बच्चे को गायब पाया और तलाश की। इस दौरान आशंका जताई गई कि वह घर के पास स्थित तालाब में गिर गया है। परिजनों द्वारा डायल 112 पर सूचना देने के बाद कुदरकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर तालाब में खोजबीन शुरू की। करीब 8:30 बजे बच्चे को तालाब से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में मौ...