गिरडीह, जनवरी 24 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ-चितरडीह मुख्य मार्ग पर स्थित जमुआ के बड़का आहर में शुक्रवार अहले सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कोडरमा से गिरिडीह की ओर जा रहा स्पंज लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में जा गिरा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटनास्थल के पास सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह सीधे तालाब में जा समाया। हादसा सुबह के समय होने के कारण आसपास कोई आवाजाही नहीं थी, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद चालक और उप चालक मौके से फरार हो गए। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रक के तालाब में गिरने से इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले को लेकर थाना प्रभारी विभूति देव ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक कोडरमा का बताया जा ...