सुल्तानपुर, जनवरी 19 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ तहसील क्षेत्र के गोपालपुर गांव में स्थित सरकारी आरक्षित तालाब पर गांव के ही कुछ लोगों की ओर से मिट्टी डालकर अवैध कब्जा करने की शिकायत डीएम के पास पहुंची। गांव के ही राकेश मिश्रा ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से डीएम को अवगत करवाया गया कि गाटा संख्या 257 जो राजस्व अभिलेख में तालाब के रूप में दर्ज है, जिस पर गांव के ही कुछ लोगों ने ट्रैक्टर से मिट्टी मंगवा कर तालाब में डालकर कब्जा किया जा रहा है। आरोप है कि स्थानीय स्तर पर भी शिकायत की गई। कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा स्थानीय पुलिस से लेकर लेखपाल को भी सूचना दी गई लेकिन उनके द्वारा भी कार्य को रुकवाया नहीं गया। जिलाधिकारी हर्ष कुमार ने एसडीएम लंभुआ को तत्काल जांच करवारकर समस्या का निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्...