गंगापार, दिसम्बर 27 -- कौंधियारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेचुना स्थित तालाब पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण का गंभीर मामला सामने आया है। सरकारी अभिलेखों में लगभग 14 बीघा चार बिस्वा दर्ज यह तालाब आज सिमटकर महज 10 बीघा के आसपास रह गया है। शेष भूमि पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर खेत, मेड़ और अन्य संरचनाएं खड़ी कर दी गई हैं, जिससे तालाब का अस्तित्व और उद्देश्य दोनों खतरे में पड़ गए हैं। पीड़ित वीरेंद्र नाथ मिश्रा पुत्र विश्वनाथ मिश्रा, निवासी ग्राम नेचुना, ने इस मामले में प्रशासनिक दरवाजों के चक्कर काटते हुए उप जिलाधिकारी करछना, समाधान दिवस और मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल 1076 तक शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कार्रवाई केवल फाइलों तक सीमित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...