रुडकी, दिसम्बर 27 -- कलियर के ऐतिहासिक साबरी तालाब की बदहाल स्थिति पर आखिरकार दरगाह प्रबंधन और प्रशासन ने संज्ञान ले लिया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक राम चंद्र शेट के निर्देश पर तहसीलदार और दरगाह प्रबंधक विकास अवस्थी ने शनिवार को तालाब की साफ-सफाई कराई और पंप लगाकर गंदा पानी बाहर निकलवाया। बताया गया कि साबरी तालाब का वर्ष 2011 में करोड़ों रुपये की लागत से यूपी निर्माण निगम द्वारा जीर्णोद्धार कराया गया था, लेकिन कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। बाद में दरगाह प्रबंधन ने सौन्दर्यकरण तो कराया, परंतु नियमित रखरखाव के अभाव में तालाब में नालों का गंदा पानी जाने लगा और गंदगी फैलती चली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...