सीतापुर, जनवरी 10 -- महमूदाबाद, संवाददाता। सदरपुर कस्बे में 35 साल पुराने अवैध कब्जे पर बुलडोजर पर चला दिया गया। तालाब की जमीन पर कब्जा कर तीन दुकानों का निर्माण कर लिया गया था। जिनमें व्यापार किया जा रहा था। शनिवार को तीनों दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। सदरपुर कस्बे में गुरखेत के पास गोड़ैचा-बिसवां मार्ग के किनारे की एक जमीन भूलेखों में तालाब के रूप में दर्ज है। करीब 35 वर्ष पूर्व सदरपुर कस्बे के अख्तर अली शेख पुत्र हबीबुल्ला ने तालाब की भूमि पर कब्जा कर लिया और उसे अवैध तरीके से पाटकर सड़क के किनारे तीन दुकानें बना लीं। जिसमें टेंट और लाइट का काम शुरू कर दिया था। कुछ समय पहले तहसील प्रशासन की नापजोख में तीनों दुकानें तालाब की भूमि पर बनी पाई गई थीं। जिस पर से कब्जा हटाने के लिए कब्जाधारक को नोटिस दी गई थी, लेकिन कब्जा नहीं हटाया गया तो श...