फतेहपुर, जनवरी 16 -- बिंदकी, संवाददाता। पुलिस की मौजूदगी में तहसील प्रशासन द्वारा तालाब की जमीन पर तीन लोगों द्वारा निर्माण कार्य कर कर किए गए कब्जे पर बुलडोजर चलाया गया। इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा, मौके पर भीड़ लगी रही। कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद गांव में तालाब की भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। बताया जाता है कि जाफराबाद गांव में तालाब की भूमि पर गांव के ओम शंकर देवी, प्रसाद तथा सुरेश कुमार ने दीवाल बनाकर उसके ऊपर छप्पर तथा टीन शेड रखकर‌ एवं नांद बनाकर अवैध निर्माण किया था। इस मामले की शिकायत प्रशासन से की गई थी। इसी के चलते अवैध अधिकार पर बुलडोजर चलाया गया। इस मौके पर भारी भीड़ लगी रही। यहां कानूनगो अजय कुमार मिश्रा के अलावा लेखपाल अजीत उमराव लेखपाल अनुराग बाजपेई तथा भारी पुलिस बल मौ...